बीपीएम पर लगा पांच हजार रुपये मांगने का आरोप
बरडीहा प्रखंड के शिक्षा विभाग के बीपीएम आरसी मुर्तजा पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है
बीपीएम ने बताया आरोप को झूठा मझिआंव. बरडीहा प्रखंड के शिक्षा विभाग के बीपीएम आरसी मुर्तजा पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है. यह आरोप राजकीय मध्य विद्यालय कौआखोह के नव चयनित विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने लगाया है. हालांकि बीपीएम ने इस आरोप को झूठा एवं निराधार बताया है. इस संबंध में अध्यक्ष श्री सिंह ने गढ़वा उपायुक्त दिनेश कुमार यादव को आवेदन दे कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि राजकीय मध्य विद्यालय कौवाखोह में जिला शिक्षा अधीक्षक गढ़वा के पत्रांक 754 दिनांक 27 जून 2024 के आदेश पर पूर्व के विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग करते हुए 28 जुलाई 2025 को सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंधन समिति का चयन किया गया है. आरोप है कि इसके पश्चात नवचयनित समिति को कार्य रूप में लाने के लिए बरडीहा प्रखंड के बीपीएम के पद पर कार्यरत आरसी मुर्तुजा के द्वारा अनुमोदन के लिए पांच हजार रुपये की मांग की गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर बीपीएम आरसी मुर्तुजा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. प्रबंधन समिति का अनुमोदन कार्य प्रक्रिया में है. कोई भी काम नियम प्रावधान के तहत होता हैं जहां तक पैसा मांगे जाने का आरोप यह पूरी तरह से मनगढ़ंत झूठा एवं निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
