हाजरी लगाकर गायब हो जाते हैं सहायक शिक्षक, स्थानांतरण की मांग
हाजरी लगाकर गायब हो जाते हैं सहायक शिक्षक, स्थानांतरण की मांग
प्रतिनिधि, मझिआंव बरडीहा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जीका के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार पाल ने प्रधानाध्यापक राजू सिंह को शिकायत पत्र सौंपकर सहायक शिक्षक वशिष्ठ पासवान के स्थानांतरण की मांग की है. अध्यक्ष ने बताया कि 24 अक्टूबर 2025 को शिक्षक विद्यालय में नहीं पहुंचे, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई. शिकायत पत्र में कहा गया है कि वशिष्ठ पासवान वर्तमान मुखिया सरोज कुमारी के पति हैं और इसका फायदा उठाकर हाजिरी लगाकर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय जाकर राजनीति करते हैं. इससे विद्यालय में पठन-पाठन बाधित होता है.अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि मुखिया पति के स्थानांतरण के बाद उनके स्थान पर आने वाला सहायक शिक्षक नियमित रूप से बच्चों को पढ़ाई में सहायता कर सकेगा. पत्र पर अध्यक्ष के अलावा वार्ड सदस्य मनीता कुमारी और किरण पाल के हस्ताक्षर हैं. निराधार है आरोपः वशिष्ठ पासवान इस मामले में पूछे जाने पर वशिष्ठ पासवान ने कहा कि वे नियमित रूप से विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं और उनका गांव में पुराने भूमि विवाद को लेकर उन्हें फंसाया जा रहा है. उन्होंने आरोपों को निराधार बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
