अन्नराज डैम नो स्विमिंग जोन होगा घोषित
अन्नराज डैम नो स्विमिंग जोन होगा घोषित
प्रतिनिधि, गढ़वा अन्नराज डैम में रविवार को सहिजना का किशोर आयुष चौबे डूब गया था. उसका शव सोमवार को बरामद कर लिया गया. एसडीए संजय कुमार ने जिला मत्स्य पदाधिकारी व लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि डैम को नो स्विमिंग जोन घोषित किया जाये. उन्होंने कहा कि यह जलाशय का इस्तेमाल व्यावसायिक उपयोग के लिए हो रहा है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही है. उन्होंने जिला मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे लघु सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित कर संकेतक और चेतावनी बोर्ड अविलंब लगवाएं. साथ ही यह भी लिखें कि यह क्षेत्र या जलाशय नो स्विमिंग जोन के तहत निषिद्ध घोषित किया गया है. इसमें उतरना, तैरना, नहाना आदि प्रतिबंधित और दंडनीय है. संजय कुमार ने आम नागरिकों से अपील की है कि अन्नराज डैम सहित गढ़वा के दूसरे जल स्रोतों में हर साल कई डूबने से कई लोगों की जान चली जाती है. ऐसे में गहरे पानी में न उतरें. बच्चों को अकेले इन स्थलों पर घूमने न दें. सेल्फी या मछली पकड़ने के लिए किनारे पर खड़े होना भी जानलेवा साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
