पर्यावरण संरक्षण की प्रेरक मिसाल

आज के दौर में पर्यावरण संकट, कार्बन उत्सर्जन और वनों की कटाई गंभीर समस्याएं बन चुकी हैं

By VIKASH NATH | June 18, 2025 5:01 PM

प्रतिनिधि गढ़वा आज के दौर में पर्यावरण संकट, कार्बन उत्सर्जन और वनों की कटाई गंभीर समस्याएं बन चुकी हैं. ऐसे में हूर मध्या, गढ़वा निवासी रामाकांत पासवान ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक कदम उठाया है. उन्होंने अपने खेतों में सैकड़ों फलदार वृक्ष लगाए हैं, जिससे न केवल उनकी भूमि हरी-भरी हो गई है, बल्कि पर्यावरण को भी समृद्ध किया जा रहा है. रामाकांत पासवान ने आम, नींबू, संतरा, कटहल, अनार और पपीता सहित विभिन्न फलदार वृक्ष लगाये हैं. इनके अलावा उनके बाग़ में सुगंधित फूल भी खिले हैं, जो वातावरण की सुंदरता को और बढ़ा रहे हैं. उनके प्रयासों ने एक सूने खेत को हरे-भरे उपवन में बदल दिया है, चिनियां रोड के प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार चौबे ने उनके बाग़ का भ्रमण कर इसकी प्रशंसा की. उनका मानना है कि ऐसी पहल अन्य लोगों को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है