डायवर्सन में सीमेंट लदा ट्रक पलटा, आवागमन बाधित
डंडई थाना क्षेत्र के तसरार गांव के भंवराहा नदी के समीप गढ़वा -चिनिया मुख्य सड़क पर सीमेंट लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
डंडई. डंडई थाना क्षेत्र के तसरार गांव के भंवराहा नदी के समीप गढ़वा -चिनिया मुख्य सड़क पर सीमेंट लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में वाहन चालक व उप चालक अपनी सूझ बूझ से बाल बाल बच गये. घटना शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे की बतायी जा रही है. सीमेंट लदा ट्रक गढ़वा से चिनिया की ओर जा रहा था. इसी दौरान तसरार के भंवराहा नदी में बने डायवर्सन में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया गया कि तसरार के भंवराहा नदी पीपल पेड़ के समीप पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है. वहीं निर्माण कार्य करा रहे कंपनी के द्वारा बगल से डायवर्सन बना कर आवागमन चालू किया गया था. डायवर्सन में ट्रक पलटने से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. पथरी रोग विशेषज्ञ आज गढ़वा में गढ़वा. प्रसिद्ध मूत्र एवं पथरी रोग विशेषज्ञ डॉ विकास कुमार शनिवार को शहर के सरस्वती चिकित्सालय में दोपहर 12 बजे से उपस्थित रहेंगे. जहां संबंधित रोग के मरीज पहुंचकर अपनी जांंच करा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
