माह भर पूर्व विवाहित युवक की सड़क हादसे में मौत
माह भर पूर्व विवाहित युवक की सड़क हादसे में मौत
धुरकी.
नगरऊंटारी-धुरकी मार्ग के लोलकी जंगल में अचेत अवस्था में एक युवक के पड़े रहने की सूचना मिलने पर धुरकी पुलिस गुरुवार की सुबह सात बजे घटनास्थल पर पहुंची. यहां थाना क्षेत्र के सगमा गांव के हरिचरण पाल का पुत्र अवधेश पाल (23 वर्ष) अचेत अवस्था में मिला. उसे धुरकी थाना के एसआइ सुनील कुमार ने एंबुलेंस मंगाकर नगर उंटारी रेफरल अस्पताल भेज दिया. वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. घटना के विषय में बताया गया कि अवधेश करवापहाड़ गांव में अपने रिश्तेदार के घर आया था. वह रात में बाइक से अपने घर सगमा लौट रहा था. अनुमान लगाया गया कि इसी दौरान लोलकी की जंगल में सड़क बनाने के लिए बिछायी गयी गिट्टी में उसकी गाड़ी फिसल गयी होगी तथा वह गिर गया होगा. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पुलिस ने बाइक को सुरक्षित बरामद किया और मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया. इधर बताया गया कि युवक की शादी एक माह पहले हुई थी. घटना की सूचना मिलने पर यहां परिजनों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. गांव में मायूसी छा गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
