भूमि विवाद में मारपीट, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

भूमि विवाद में मारपीट, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

By Akarsh Aniket | October 22, 2025 8:21 PM

गढ़वा. गढ़वा जिले के रामकंडा थाना क्षेत्र के मगराही गांव में भूमि विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचना सुनील कुमार सिंह के रूप में हुई, जिसे प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उनके पिता ने लगभग 70 डिसमिल जमीन मात्र दो सौ रुपये में एक व्यक्ति केे पास गिरवी रखी थी. कई वर्ष बीत जाने के बाद जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई, तो वे दो सौ रुपये लेकर उसके को लौटाने गये, लेकिन उसने पैसा लेने से इंकार कर दिया और कथित रूप से जाली कागज बनाकर जमीन हड़पने का प्रयास करने लगा. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन जोतकर उसमें धान की रोपाई कर दी थी और बाद में जब फसल पक गयी, तो रात में वह व्यक्ति धान काट रहा था. इस पर आपत्ति जताने गये सुनील कुमार सिंह पर कुछ लोगों ने मिलकर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को पहले रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने पर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है