..पशु चराने के विवाद में युवती पर हमला, थाना में दर्ज कराया मामला

बड़गड़ थाना क्षेत्र के बारकोल गांव में पशु चराने को लेकर हुए विवाद में 20 वर्षीय युवती पर टांगी एवं लोहे के रॉड से जानलेवा हमला किये जाने का मामला थाने में दर्ज कराया गया.

By VIKASH NATH | June 13, 2025 10:04 PM

बड़गड़. बड़गड़ थाना क्षेत्र के बारकोल गांव में पशु चराने को लेकर हुए विवाद में 20 वर्षीय युवती पर टांगी एवं लोहे के रॉड से जानलेवा हमला किये जाने का मामला थाने में दर्ज कराया गया. भुक्तभोगी बरकोल गांव निवासी बबली कुमारी के पिता सीताराम प्रसाद ने बड़गड़ थाने में इससे संबंधित मामला शुक्रवार को दर्ज कराया है. उन्होंने प्राथमिकी के लिये दिये आवेदन में कहा है कि बरकोल गांव निवासी अनुज यादव एवं उसकी पत्नी सरिता देवी से गुरुवार को सुबह पशु चराने को लेकर विवाद हुआ था. इसी दिन शाम करीब 6:30 बजे बबली कुमारी अपने स्कूटी वाहन से गांव में घूमने निकली हुई थी, इसी बीच अनुज यादव ने उक्त युवती पर पीछे से पीठ पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. इससे उक्त युवती घायल हो गयी. युवती के पिता सीताराम प्रसाद ने मारपीट एवं छेड़खानी से संबंधित घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात बड़गड़ थाना पुलिस द्वारा युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया भेज दिया गया. इधर घटना के संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य ने बताया कि मामले से संबंधित बड़गड़ थाना कांड संख्या 19 – 2025 के तहत धारा 126/2, 115/2,, 74 एवं 76 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा भी मारपीट से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है