2….नपं को बेहतर बनाना ही लक्ष्य : पिंकी केसरी(फोटो जो लाये हो लगा लेना)

योजनाओं का निरीक्षण किया5जीडब्ल्यूपीएच13-योजनाओं का निरीक्षण करती पिंकी केसरी व अन्य गढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी ने रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 20 वार्डों में संचालित सड़क व नाली सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित संवेदकों से योजनाओं की गुणवत्ता को बनाये रखने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:04 PM

योजनाओं का निरीक्षण किया5जीडब्ल्यूपीएच13-योजनाओं का निरीक्षण करती पिंकी केसरी व अन्य गढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी ने रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 20 वार्डों में संचालित सड़क व नाली सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित संवेदकों से योजनाओं की गुणवत्ता को बनाये रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि काफी प्रयास के बाद योजनाओं का चयन व स्वीकृति मिलती है, ऐसे में योजनाओं क ी गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में शीघ्र ही विकास की कई बड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया जायेगा. इसमें पालिका परिवहन पड़ाव, शहीद नीलांबर नगर भवन का रिनोवेशन व सब्जी बाजार में कांजी हाउस का निर्माण शुरू होगा. श्रीमती केसरी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में वे विकास की लंबी लकीर खींचना चाहती हैं, लेकिन कुछ लोग इसमें बाधा उत्पन्न करने का असफल प्रयास कर रहे हैं, जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिलने वाली. उनका उद्देश्य नगर पंचायत क्षेत्र को सुंदर व सुसज्जित करना है. इस मौके पर कनीय अभियंता रामकुमार चौधरी, बिंदु राम एवं विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी उपस्थित थे.