केतार में 35 साल पुराना भुरानी बांध टूटा, 150 घरों का संपर्क कटा
प्रखंड क्षेत्र में बारिश ने अचानक लिया आपदा का रूप
प्रखंड क्षेत्र में बारिशन ने अचानक लिया आपदा का रूप प्रतिनिधि, केतार प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार रात से जारी रिमझिम बारिश ने बुधवार सुबह अचानक आपदा का रूप ले लिया. कमदरवा गांव स्थित करीब 35 साल पुराना भुरानी बांध टूटने से तेज बहाव का पानी दर्जनों घरों में घुस गया, जिससे घरों के सामान, राशन और पक्की दीवारें तक क्षतिग्रस्त हो गयीं. गांव के बीच बना पुल और सड़क भी टूटकर बह गये, जिससे पुल के उस पार बसे लगभग 150 घरों का संपर्क पूरी तरह कट गया. ग्रामीण पगडंडी के सहारे आने-जाने को मजबूर हैं. पानी के तेज बहाव से छठु गुप्ता की पक्की चारदीवारी, गुड्डू साह का राशन, रामदिहल साह का मकान, सुशील गुप्ता, श्री चौधरी और सत्येंद्र गुप्ता के घरों को भारी क्षति हुई. खेतों में खड़ी तिल, अरहर और धान की फसलें भी बर्बाद हो गयीं. बीडीओ व थाना प्रभारी ने लिया जायजा सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार और थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रशासन ने फिलहाल आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया है. मौके पर मौजूद पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विमलेश पासवान ने अंचलाधिकारी से तुरंत वैकल्पिक व्यवस्था कर संपर्क बहाल करने की मांग की, जिस पर अंचलाधिकारी ने जल्द सड़क चालू कराने का आश्वासन दिया. वहीं प्रमुख चंद्रावती देवी ने मामले की जानकारी उपायुक्त गढ़वा को दी. इस दौरान मुखिया श्याम सुंदर बैठा, पिंटू गुप्ता, अवधेश मेहता, छठु साह, मुंशी चौधरी, कृष्ण कन्हैया बैठा, नवलेश यादव, मंजू देवी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
