जिप अध्यक्ष व जिला खनन पदाधिकारी ने निरीक्षण किया जांच के बाद पुन: प्राथमिकी दर्ज करने की बात कहीप्रतिनिधि, गढ़वा. जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी ने जिला खनन पदाधिकारी मदन मोहन सिंह के साथ मंगलवार को गढ़वा प्रखंड के विभिन्न क्र शरों का निरीक्षण किया. इस दौरान शहर में चल रहे दिलीप कमलापुरी, फरठिया के सरवर, राजू सिंह व साबिर के क्रशर की जांच की गयी. सभी बिना अनुमति के संचालित हो रहे थे. इसके अलावा उन्होंने फरठिया के ही गोरा नदी में अवैध रूप से पत्थर तोड़ाई को भी देखा. जिला खनन पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि उपरोक्त सभी चारों क्रशरों की अनुज्ञप्ति रद्द है और वे अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि इनमें स्टेशन रोड स्थित दिलीप कमलापुरी के क्रशर पर 13 अक्तूबर 2014 को प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जबकि शेष तीनों क्रशरों पर 16 जून 2014 को प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसके बावजूद वे संचालित हो रही हैं. इसके लिए पुन: गढ़वा थाने को सूचित किया जायेगा. अध्यक्ष गीता देवी ने बताया कि वे खनन माफियाओं के खिलाफ जिले में बड़े पैमाने पर अभियान चलानेवाली हैं. उन्होंने कहा कि जिले में 103 में से मात्र 24 क्रशर ही अनुज्ञप्ति प्राप्त हैं. शेष यहां के पदाधिकारियों के संरक्षण में अवैध रूप से संचालित की जा रही है.
बिना अनुज्ञप्ति के चल रहे हैं क्रशर
जिप अध्यक्ष व जिला खनन पदाधिकारी ने निरीक्षण किया जांच के बाद पुन: प्राथमिकी दर्ज करने की बात कहीप्रतिनिधि, गढ़वा. जिला परिषद अध्यक्ष गीता देवी ने जिला खनन पदाधिकारी मदन मोहन सिंह के साथ मंगलवार को गढ़वा प्रखंड के विभिन्न क्र शरों का निरीक्षण किया. इस दौरान शहर में चल रहे दिलीप कमलापुरी, फरठिया के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है