उपायुक्त को 14 सूत्री मांगपत्र सौंपा

गढ़वा. भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर किसानों की समस्या से संबंधित 14 सूत्री मांग पत्र दिया. इसमें गढ़वा जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने, किसानों का कृषि ऋण व बिजली बिल माफ करने, मवेशियों के लिये चारा एवं पानी की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 4, 2014 5:47 PM

गढ़वा. भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर किसानों की समस्या से संबंधित 14 सूत्री मांग पत्र दिया. इसमें गढ़वा जिला को अकाल क्षेत्र घोषित करने, किसानों का कृषि ऋण व बिजली बिल माफ करने, मवेशियों के लिये चारा एवं पानी की व्यवस्था करने, प्राकृतिक आपदा से हुए क्षति का मुआवजा देने, वर्ष 2011 से बकाये फसल बीमा की राशि का भुगतान करने, कृषि विभाग द्वारा किये गये घोटाले की जांच करने, सभी मजदूर किसानों को बीपीएल की तर्ज पर अनाज देने, वैकल्पिक खेती के लिये सितंबर महीने में ही बीज एवं खाद उपलब्ध कराने, सिंचाई के लिए सभी किसानों को कुआं एव पंपसेट उपलब्ध कराने, ग्रामीण क्षेत्रों में 24घंटे विद्युतापूर्ति करने आदि मांग शामिल है. प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष गोपाल मधेशिया, जिला मंत्री बृजनंदन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य ब्रह्मदेव पाल, प्रखंड अध्यक्ष अनिल तिवारी, मेराल के संगठन प्रभारी गौरीशंकर तिवारी, जिला सदस्यता प्रभारी रामलखन तिवारी भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version