अपहरण के आरोपी का सामाजिक बहिष्कार हुआ

प्रतिनिधि,चिनिया (गढ़वा). चिनिया निवासी चंद्रिका चौधरी की पुत्री के अपहरण कर हत्या करने के आरोपी सद्दाम अंसारी के परिवार को समाज द्वारा बहिष्कार कर दिया गया है. बुधवार को चिनिया देवीधाम के पास बबन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक कर सत्यवंती कुमारी के अपहरण कर हत्या किये जाने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:00 PM

प्रतिनिधि,चिनिया (गढ़वा). चिनिया निवासी चंद्रिका चौधरी की पुत्री के अपहरण कर हत्या करने के आरोपी सद्दाम अंसारी के परिवार को समाज द्वारा बहिष्कार कर दिया गया है. बुधवार को चिनिया देवीधाम के पास बबन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक कर सत्यवंती कुमारी के अपहरण कर हत्या किये जाने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसमें शामिल लोगों की कड़े शब्दों में निंदा की गयी. बैठक में आसपास के गांव के सभी समुदाय के लोग शामिल थे. उपस्थित लोगों ने निर्णय लिया कि सद्दाम अंसारी के घर कोई भी व्यक्ति किसी तरह का संबंध नहीं रखेगा. सुख-दुख, खान-पान अथवा व्यवसाय सभी मामलों में उसका बहिष्कार किया जायेगा. इस अवसर पर रामवृक्ष यादव, वंशीधर यादव, अयूब अंसारी, फरीद खान, यासीन मंसूरी, सत्तार अंसारी, रामकेवल यादव, कपिल प्रसाद, विश्वास प्रसाद, मनउवर हुसैन, उमेश सिंह, भोला पासवान, रामप्रसाद राम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. विदित हो कि लड़की के अपहरण के काफी दिनों तक सुराग नहीं मिलने के बाद अंत में उसका कंकाल बरामद हुआ था.

Next Article

Exit mobile version