झारखंड में प्रतिबंधित मांस मिलने से सनसनी, पुलिस मुस्तैद

रंका (गढ़वा) : लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से ठीक पहले झारखंड के गढ़वा जिला के रंका में प्रतिबंधित मांस मिलने से सनसनी फैल गयी है. खबर मिलते ही एक संगठन के 30-40 युवक घटनास्थल पर पहुंच गये. समय रहते पुलिस को सूचना मिल गयी और थाना प्रभारी ने तत्परता से कार्रवाई की. सभी युवकों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 22, 2019 12:59 PM

रंका (गढ़वा) : लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से ठीक पहले झारखंड के गढ़वा जिला के रंका में प्रतिबंधित मांस मिलने से सनसनी फैल गयी है. खबर मिलते ही एक संगठन के 30-40 युवक घटनास्थल पर पहुंच गये. समय रहते पुलिस को सूचना मिल गयी और थाना प्रभारी ने तत्परता से कार्रवाई की. सभी युवकों को थाना ले आये. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मामला मंगलवार देर शाम का है. रंका थाना मोड़ के पास रहने वाले इजहार अंसारी के घर के पश्चिम एवं बुनियादी विद्यालय के पीछे गली में प्रतिबंधित मांस का पका हुआ टुकड़ा मिला. खबर तेजी से फैली और दूसरे समुदाय के एक संगठन के 30-40 युवकों की भीड़ वहां जमा हो गयी. इसकी जानकारी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार को दी गयी.

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दल-बल के साथ वहां पहुंचे. मांस के टुकड़े को अपने कब्जे में ले लिया. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना प्रभारी सभी युवकों को भी थाना ले गये. थाना प्रभारी ने इसकी सूचना एसडीओ संजय पांडेय, एसडीपीओ मनोज कुमार महतो को दी. इजहार अंसारी को थाना बुलाया गया और उससे पूछताछ की गयी.

इजहार अंसारी ने बताया कि उसके मकान में 4 लोग किराये पर रहते हैं. उन्होंने क्या खाना पकाया, उन्हें नहीं मालूम. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इजहार अंसारी के घर की तलाशी ली गयी. कहीं कुछ नहीं मिला. इजहार अंसारी के घर के पश्चिमी गली में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा मिला है. उस टुकड़े को फॉरेंसिक जांच के लिए पशु चिकित्सक के पास भेजा गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रतिबंधित मांस के टुकड़े मिलने पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version