वन भूमि में सड़क बनाने का आरोप

केतार : प्रखंड अंतर्गत बांसडीह गांव में निर्माणाधीन सड़क को वन भूमि में बनाये जाने तथा अवैध उत्खनन कर निर्माणाधीन सड़क में पत्थर लगाये जाने के मामले की जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद ने जांच की. उन्होंने कहा कि इंद्र कंस्ट्रक्शन द्वारा केतार-कांडी मुख्य पथ से कोसडीहरा तक बनाया जा रहा सड़क और बांसडीह मुख्य पथ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2018 4:33 AM

केतार : प्रखंड अंतर्गत बांसडीह गांव में निर्माणाधीन सड़क को वन भूमि में बनाये जाने तथा अवैध उत्खनन कर निर्माणाधीन सड़क में पत्थर लगाये जाने के मामले की जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद ने जांच की. उन्होंने कहा कि इंद्र कंस्ट्रक्शन द्वारा केतार-कांडी मुख्य पथ से कोसडीहरा तक बनाया जा रहा सड़क और बांसडीह मुख्य पथ से चौरा गांव तक शिव शक्ति द्वारा निर्माणाधीन कालीकरण सड़क दोनो ही वन भूमि में पहाड़ को काट कर तथा योजना स्थल से हटकर बनाया गया है.

इसमें काफी मात्रा में बांसडीह जंगल से पत्थर का उत्खनन किया जा रहा है़ इसकी पूरी जानकारी वन विभाग को है. इसके बावजूद अब तक संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी है़ उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा इस मामले की लीपापोती की गयी, तो वे इसके खिलाफ जिला मुख्यालय में धरना देने को बाध्य होंगे. इस संबंध में डीएफओ एके दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़

Next Article

Exit mobile version