दो बजे रात में अचानक खलिहान में आग लगी देख खलिहान में पहुंचे, तो देखा कि सब कुछ जल कर राख हो चुका है. मौके पर मुखिया मुश्ताक अहमद, वार्ड सदस्य अजीज अंसारी, चौकीदार कलाम अंसारी, सद्दाम हुसैन, साहेब अंसारी, अलियार चौधरी, तौहीद अंसारी, ननकू मियां समेत कई लोगों ने घटना की जानकारी ली. इधर, अजीज अंसारी व परवेज आलम ने थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी देते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
10 क्विंटल व 200 बोझे धान जल कर राख
बंशीधर नगर: थाना के बरडीहा गांव निवासी अजीज अंसारी व परवेज आलम के खलिहान में रखे धान के बोझे में आग लग गयी. इसमें खलिहान में रखे 200 धान के बोझे व बोरा में रखे 10 क्विंटल धान जल कर राख हो गये. घटना में 40 हजार रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. अजीज […]
बंशीधर नगर: थाना के बरडीहा गांव निवासी अजीज अंसारी व परवेज आलम के खलिहान में रखे धान के बोझे में आग लग गयी. इसमें खलिहान में रखे 200 धान के बोझे व बोरा में रखे 10 क्विंटल धान जल कर राख हो गये. घटना में 40 हजार रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. अजीज अंसारी व परवेज आलम ने बताया कि रात में खलिहान से जाकर घर सोये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है