गढ़वाः बीडीओ 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

गढ़वा : गढ़वा जिला के विशुनपुरा प्रखण्ड के बीडीओ अशोक कुमार सिन्हा को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पलामू की टीम ने दस हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. एसीबी टीम के अधिकारी के मुताबिक विशुनपुरा प्रखण्ड के चितरी निवासी लाल बहादुर सिंह ने उनसे शिकायत की थी. उन्होंने बकरी पालन के लिये शेड निर्माण […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 13, 2017 12:49 PM

गढ़वा : गढ़वा जिला के विशुनपुरा प्रखण्ड के बीडीओ अशोक कुमार सिन्हा को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पलामू की टीम ने दस हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. एसीबी टीम के अधिकारी के मुताबिक विशुनपुरा प्रखण्ड के चितरी निवासी लाल बहादुर सिंह ने उनसे शिकायत की थी.

उन्होंने बकरी पालन के लिये शेड निर्माण हेतु प्रखण्ड में आवेदन दिया था लेकिन बीडीओ इसका अभिलेख स्वीकृत करने के लिए 10 हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा था. 10 हजार रूपये रिश्वत नहीं देने के कारण वे अभिलेख स्वीकृत नहीं कर रहे थे. इस शिकायत के आलोक में एसीबी के डीएसपी ने लाभुक को 10 हजार रूपये लेकर बीडीओ को देने के लिये भेजा और पैसा लेते रंगे हाथ बीडीओ को गिरफ्तार कर लिय.

Next Article

Exit mobile version