बंगाल के चालान पर झारखंड में हो रहा बालू का अवैध धंधा

बंगाल के चालान पर झारखंड में हो रहा बालू का अवैध धंधा

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 11:20 PM

घाटशिला . प्रति ट्रैक्टर चार से पांच हजार रुपये बिक रहा बालू

अजय पांडेय, घाटशिला

घाटशिला में बालू का अवैध धंधा जोरों पर है. पश्चिम बंगाल के चालान पर झारखंड में बालू का धड़ल्ले से परिवहन हो रहा है. रात में एनएच-18 पर पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लभपुर समेत कई जगहों पर हाइवा से रोज बालू जमशेदपुर लाया जा रहा है.

चार से पांच हजार प्रति ट्रैक्टर बिक रहा बालू

पश्चिम बंगाल से बालू हाइवा से लाया जा रहा है. इस खेल में कई वर्दीधारियों की भूमिका संदेह के घेरे में हैं. प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद भी सफेदपोश बालू के धंधे में फल फूल रहे हैं. इन सफेदपोशों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से जनता में प्रशासन और पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि एक ट्रैक्टर बालू की कीमत अभी चार से पांच हजार हो गयी है. महंगाई से गरीब लोग घर नहीं बना पा रहे हैं. पिछले दिनों घाटशिला के तामुकपाल में बड़े पैमाने पर सीओ ने बालू का भंडारण जब्त किया था. इस मामले में प्रशासन ने सबकुछ जानते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया. प्रशासन को यह जानकारी थी कि जहां पर बालू का भंडारण है. वह भूमि किसकी है. उसके खिलाफ प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.

घाटशिला के सीओ निशांत अंबर ने बताया कि बालू भंडारण में आइओ को अनुसंधान कर रिपोर्ट देनी होगी कि तामुकपाल में किसने बालू का भंडारण किया. इस मामले में अंचल कार्यालय से नोटिस भेजी जायेगी, ताकि यह जानकारी मिले की भूमि किसकी है और बालू का भंडारण किसका है.

एसडीओ सच्चिदानंद महतो ने बताया कि अवैध ढंग से बालू का परिवहन रोकने की दिशा में जिला व अनुमंडल प्रशासन ने संबंधित सीओ को निर्देशित किया है. ताकि अवैध ढंग से बालू का परिवहन रोका जा सके. प्रत्येक दिन एनएच पर अवैध बालू के खिलाफ छापामारी कर रहे हैं. छापेमारी के दौरान हाइवा का परिवहन रुक जाता है. मगर जैसे ही छापेमारी समाप्त हो जाती है, परिवहन चालू हो जाता है. इससे लगता है कि बालू के खेल में शामिल लोगों का चैनल लंबा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version