गेहूं और सब्जी को पहुंचा नुकसान, येलो अलर्ट जारी
दुमका में दिन भर हुई रूक-रूक कर बारिश, पारा गिरने के बाद गर्मी से राहत
दुमका. दुमका में मौसम का मिजाज बदल चुका है. बढ़ते तापमान से लोगों को तत्कालिक राहत मिली है. गुरुवार सुबह से हो रही बूंदाबांदी से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. जिले में रुक रुककर हो रही बारिश के कारण पारा पांच डिग्री सेल्सियस गिर गया. वहीं गेहूं व सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में ठंड ने जहां थोड़ा असर दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रहीं हैं, जिससे लोगों को ठंड महसूस हो रही है. अचानक से लोगों को छतरी व रेनकोट का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने तड़के तीन बजे से अब तक चार अलर्ट जारी कर दिये हैं. इसमें एक येलो अलर्ट और तीन ऑरेंज अलर्ट हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि जिले के सभी प्रखंड में गरज के साथ बारिश होगी. वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है. इसलिए लोगों को सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी गयी है. मौसम विभाग ने किसानों को खास सलाह दी है कि वे खराब मौसम के दौरान खेतों में न जायें. आम लोगों से अपील की गयी है कि वे सुरक्षित जगहों पर शरण लें. किसी पेड़ के नीचे शरण न लें. बिजली के खंभों से दूर रहें. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भी जिले में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं का झोंका के साथ अधिकतम गति 40-50 किलोमीटर गति से हवा चलने की अनुमान लगाया गया है. जिसमें वज्रपात होने की भी संभावनाएं जतायी गयी है. बारिश से गेहूं की कटनी हुई प्रभावित बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में दिनभर सड़कें सुनसान नजर आयी. प्रखंड क्षेत्र के किसानों की चिंता भी बढ़ गयी है. क्योंकि गेहूं की फसल कटाई के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो फसल खराब हो सकती है. किसान रामप्रकाश मांझी ने बताया कि गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार है, हम उसकी कटाई शुरू करने वाले थे. लेकिन, अचानक हुई बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है. किसान बिच्छू मांझी ने बताया कि अगर, बरसात होती रही, तो फसल को नुकसान हो सकता है. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि तेज हवा व बारिश से आम का मंजर व खेत में लगे गेंहू के फसल को नुकसान पहुंच सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
