शत-प्रतिशत वोट करने का लोगों ने लिया संकल्प

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने छोटी रणबिहार में प्रभात खबर ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 11:10 PM

रामगढ़. लोकतंत्र में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रभात खबर मतदाता जागरुकता अभियान चला रहा है. इसी सिलसिले में वोट करें, देश गढे़ें अभियान के तहत छोटी रणबहियार गांव में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रबुद्ध लोगों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष मतदान को अनिवार्य बताते हुए शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने पर जोर दिया. एक जून को होने वाले लोकसभा के चुनाव में स्वयं मतदान करने के साथ-साथ अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया. मतदान का अधिकार मिलने को लंबे संघर्ष का परिणाम बताते हुए कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने मतदान को अधिकार के साथ नागरिकों का कर्तव्य भी बताया. एनजीओ कर्मी उपेंद्र कुमार साह ने चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम की सराहना की. भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. लोकतंत्र की सफलता उसके नागरिकों की लोकतंत्र से जुड़ाव में ही होती है. इसी जुड़ाव का प्रतीक है. मतदान के माध्यम से ही हम देश की शासन व्यवस्था से जुड़ते हैं. मतदान द्वारा चुने गये हमारे जनप्रतिनिधि ही देश का शासन चलाते हैं. बगैर किसी लोभ, लालच, स्वार्थ,भय या पक्षपात के बिना निस्वार्थ भाव से मतदान कर ही अच्छे जनप्रतिनिधियों का चुनाव किया जा सकता है. क्या कहते हैं वोटर लोकतंत्र का महापर्व है चुनाव. यह हम नागरिकों का प्राथमिक कर्तव्य है हम अनिवार्य रूप से इसमें भाग लें. एक जून सबसे पहले बूथ पर वोट करुंगा. अजय कुमार जायसवाल मतदान लोकतंत्र को जीवंत बनाये रखने का साधन भी है. चुनाव आयोग के नारे-पहले मतदान, फिर जलपान पर अमल कर बूथ पर जाकर वोट जरूर करुंगा. विद्युत कुमार मतदाता सदस्यों के साथ चुनाव के दिन एक जून को सुबह-सुबह ही मैं वोट डालने के लिए अपने मतदान केंद्र पर जाउंगा. पड़ोसियों का भी मतदान कराउंगा. जग लाल राय. मतदान के माध्यम से ही हम लोग अपनी सरकार चुनते हैं. इसलिए बगैर किसी लोभ-लालच के मैं क्षेत्र का विकास करने वाले प्रत्याशी को अपना वोट जरूर दूंगा. – गौरी शंकर राय एक जून को सबसे पहले मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डालेंगे इसके बाद ही घर का कोई काम करेंगे. वोट डालने के लिए जल्दी जाने पर लंबी कतार नहीं मिलेगी. प्रमिला देवी. घर का काम तो सालों भर होता है. चुनाव पांच साल में एक बार आता है. इसलिए एक जून को अपने टोले- मुहल्ले की महिलाओं के साथ सबसे पहले वोट करूंगी. – फूलो देवी आर्थिक स्थिति को सुधारने, खेती के लिए सिंचाई की व्यवस्था करने, कानून व्यवस्था में सुधार तथा युवाओं के लिए रोजगार के मुद्दे पर वोट जरूर करूंगा. -शिशुपाल कुमार चुनाव के दिन वोट डालने तो जरूर जायेंगे. लेकिन हमारा मतदान केंद्र लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर है. जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए. – रीता देवी वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग सहित अन्य संगठनों का प्रयास लगातार जारी है. अपना वोट समय पर डालने बूथ पर जरूर पहुंचेंगे. – दिलिप पुजहर महिला स्वयं सहायता समूह की अन्य सदस्यों के साथ हम लोग आसपास के सभी मतदाताओं को के लिए प्रेरित कर रहे हैं. वोट जल्द डालकर दूसरों को भेजेंगे. – कर्मी देवी देश की खुशहाली के लिए लोकतंत्र का होना और लोकतंत्र को कायम रखने के लिए मतदान करना बहुत जरूरी है. यह हमारा संवैधानिक अधिकार भी है. उमेश जायसवाल मेरा नाम इस बार ही मतदाता सूची में दर्ज हुआ है. मैं मतदान के लिए उत्सुक हूं. चुनाव के दिन घर के अन्य सदस्यों के साथ सबसे पहले मतदान के लिए आऊंगा. राजेश शर्मा पिछले कई चुनाव से मैं वोट डालने अवश्य जाती हूं. वोट से ही सरकार बनती है. इसलिए हर मतदाता को वोट अवश्य डालना चाहिए. यह हमारा अधिकार है. चंदा देवी वृद्धावस्था के बावजूद चुनाव में वोट डालने का उत्साह कम नहीं हुआ है. इस बार भी वोट डालने अवश्य जाऊंगी. परिवार के लोगों को भी बूथ पर भेजूंगी. सुशीला देवी चुनाव के दिन सारा काम छोड़कर मैं सबसे पहले वोट डालने ही जाऊंगा. आम जनता के हित में कार्य वाले उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट डालूंगा. – मधु लाल मंडल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version