आसनबनी केवटपाड़ा में घरों में पानी घुसने से परेशानी

कई जगहों पर घरों में झरना का पानी घुसने से स्थिति बिगड़ गयी है.

By ABHISHEK | August 8, 2025 6:44 PM

मशीन से निकाला जा रहा पानी, घर गिरने का बना है खतरा प्रतिनिधि, रानीश्वर पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. कच्चे मकान गिरने लगे हैं, कच्ची सड़कें कीचड़ से भर गयी है. कई जगहों पर घरों में झरना का पानी घुसने से स्थिति बिगड़ गयी है. आसनबनी केवटपाड़ा में सड़कों पर बहते झरने के पानी के साथ-साथ आसपास के कई घरों के अंदर भी पानी भर गया है. मनोज भंडारी, नागानाथ भंडारी, अनिल भंडारी, रामविलास भंडारी, प्रमिला भंडारी समेत कई ग्रामीणों के घरों में कमरे से पानी निकल रहा है. जीना मुश्किल हो गया है. स्थिति इतनी खराब है कि घरों से पानी निकालने के लिए मशीन लगानी पड़ रही है. लगातार पानी भरने से घर गिरने का खतरा बना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है