ब्राउन शुगर के साथ तीन ड्रग पैडलर धराये
जरमुंडी एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने की छापेमारी
दो किशोर को भेजे गये रिमांड होम, काले रंग की बाइक जब्त रामगढ़. रामगढ़ पुलिस टीम ने ब्राउन शुगर की तस्करी में संलिप्त तीन ड्रग पैडलरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए तीनों में से दो नाबालिग बताए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रामगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मादक पदार्थ आपूर्ति करने वाले ड्रग सिंडिकेट की सूचना पिछले कुछ समय से पुलिस को मिल रही थी. रविवार को गश्ती पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग दुमका से बाइक के माध्यम से रामगढ़ आ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने जरमुंडी एसडीपीओ श्यामानंद मंडल को मामले की जानकारी दी. इसके बाद सीडीपीओ के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. एसडीपीओ व थाना प्रभारी मनीष कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों की टीम ने गुहियाजोरी-गोड्डा मुख्य मार्ग पर मयूरनाथ के पास एंटी क्राइम चेकिंग लगाकर वाहनों की जांच शुरू की. दोपहर दो बजे पुलिस टीम ने बाइक सवार युवकों को मुड़ कर भागते देखा और उनका पीछा कर पकड़ लिया. पकड़े गये युवकों की तलाशी लेने पर बबलू कुमार, पिता संतोष महतो, निवासी ग्राम शिमला, थाना खागा, जिला देवघर के जैकेट पॉकेट से 38 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसका वजन 6 ग्राम था. दूसरे के पैंट पॉकेट से 7 पुड़िया बरामद हुई. पूछताछ में बताया कि इस क्षेत्र में ब्राउन शुगर की मांग अधिक है. वे ऑर्डर मिलने पर इसे बेचते हैं. पुलिस ने 21 वर्षीय बबलू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जबकि अन्य किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया. आरोपियों के पास से कुल 45 पुड़िया ब्राउन शुगर (7 ग्राम) और काले रंग की बाइक जब्त की गयी. छापामारी टीम में जरमुंडी एसडीपीओ श्यामानंद मंडल, रामगढ़ थाना प्रभारी एसआइ मनीष कुमार, एएसआइ मनोज कुमार सिंह, हवलदार श्रीजल मुर्मू और जवान बाबूधन मुर्मू शामिल थे. साइबर अपराध व तस्करी में बढ़ रही युवाओं की भागीदारी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों में साइबर अपराध में युवकों की भागीदारी लगातार बढ़ी है. साइबर ठगी के जरिये आसानी से पैसे कमाने वाले कुछ युवा इन पैसों का उपयोग मादक पदार्थ खरीदने और उपभोग करने में कर रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं. मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में जुड़े सिंडिकेट नाबालिग बच्चों का उपयोग आपूर्ति के लिए कर रहे हैं. कम उम्र होने के कारण बच्चों पर किसी का संदेह नहीं जाता, जिसका फायदा तस्करों को मिलता है. हाल ही में रामगढ़ पुलिस ने तीन ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो नाबालिग थे. इनसे पूछताछ के बाद ब्राउन शुगर तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
