कोरानावायरस लॉक डाउन के बीच चोरी करने आये चोर को दुमका में भीड़ ने पीटकर मार डाला

दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में गुरुवार की रात चोरी करते ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ा और पीट-पीटकर उसकी हत्‍या कर दी. आरोप है कि वह शख्स अपने साथियों के साथ विराम मंडल के घर चोरी कर रहा था. इसी दौरान घर वाले जाग गये. हो हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी.

By AmleshNandan Sinha | March 27, 2020 9:42 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाट (दुमका) : दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में गुरुवार की रात चोरी करते ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ा और पीट-पीटकर उसकी हत्‍या कर दी. आरोप है कि वह शख्स अपने साथियों के साथ विराम मंडल के घर चोरी कर रहा था. इसी दौरान घर वाले जाग गये. हो हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. उग्र भीड़ ने एक चोर को पकड़कार जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी संजय जनक मूर्त्ति दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे, जहां मृतक की पहचान प्रमोद हाजरा (40 वर्ष) के रूप में की गयी. वह बांका जिला अंतर्गत बौसी थाना के अंबातरी गांव का रहने वाला था. पिछले कई वर्षों से धौनी पंचायत के सुमेता गांव स्थित अपने ससुराल में रह रहा था.

उसकी पत्नी कंचन देवी ने बताया कि रात को परिवार में आपसी झगड़ा झंझट हुआ था. खाना खाकर सभी सो गये थे. सुबह को मालूम हुआ कि उसके पति को चोरी के आरोप में केंदुआ गांव में मार दिया गया है. मृतक की पत्नी व उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

विरेन मंडल ने थाना में आवेदन देकर बताया कि गुरुवार रात्रि परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये थे. रात करीब एक बजे घर में कुछ आहट सुनाई दी, तो उनका बड़ा बेटा जाग गया. देखा कि घर में कुछ अनजान व्यक्ति घुसे हुए हैं. शोर मचाने पर सब भागने लगे. शोर सुनकर जब ग्रामीण जगे तो एक चोर को पकड़ लिया गया. जिसकी ग्रामीणों ने पिटाई कर दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. घर आकर देखा तो 4800 रुपये नगद सहित 40 भर चांदी के विभिन्न आभूषण यथा पायल-चैन आदि गायब थे.

भीड़ हिंसा में चोर की हत्या किये जाने के मामले में थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version