नीलोत्पल मृणाल ने पुस्तक ””””विश्व गुरु”””” के कवर बाबा को किया अर्पित

जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत नोनीहाट बाजार निवासी प्रख्यात लेखक नीलोत्पल मृणाल ने सोमवार को अपनी नयी पुस्तक ‘विश्व गुरु’ की कवर बाबा फौजदारीनाथ को अर्पित किया.

By RAKESH KUMAR | January 5, 2026 10:50 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत नोनीहाट बाजार निवासी प्रख्यात लेखक नीलोत्पल मृणाल ने सोमवार को अपनी नयी पुस्तक ‘विश्व गुरु’ की कवर बाबा फौजदारीनाथ को अर्पित किया. पुस्तक 5 जनवरी से अमेजॉन पर उपलब्ध है. उल्लेखनीय है कि नीलोत्पल मृणाल को वर्ष 2016 में चर्चित कृति ‘डार्क हॉर्स’ के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. वे लेखक के साथ-साथ कवि, गायक और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी व्यापक पहचान रखते हैं. उनकी लोकप्रिय पुस्तकों में ‘औघड़’ और ‘यार जादूगर’ शामिल हैं. बासुकिनाथ धाम पहुंचकर उन्होंने बाबा फौजदारीनाथ से अपनी नयी पुस्तक की सफलता के लिए प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने बताया कि ‘विश्व गुरु’ को पाठकों का उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पाठकों से मिलने वाला स्नेह और हौसला ही. उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा है. 170 पृष्ठों की डार्क हॉर्स से लेकर 448 पृष्ठों की विश्व गुरु तक की यात्रा पाठकों के प्रेम के बिना संभव नहीं थी. बताया कि विश्व गुरु के लेखन में उन्होंने कई वर्ष लगाये. दिन-रात मेहनत की, कई बार थकान और निराशा भी आयी, लेकिन पाठकों का विश्वास उन्हें आगे बढ़ाता रहा. उन्होंने कहा कि लिखना ही उनका जीवन है और पाठकों के सहयोग से यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी. मौके र मंदिर के पंडा-पुरोहितों और श्रद्धालुओं ने उन्हें नयी पुस्तक के लिए बधाई देकर हौसला बढ़ाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है