सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत सह नृत्य के साथ किया गया
भैया-बहनों ने विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प प्रतिनिधि, बासुकिनाथ स्वामी विवेकानंद जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर हरिपुर में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया. जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर, विद्यालय प्रबंधकारिणी सदस्य सूर्यनारायण साही, डॉ रामवृक्ष साह, श्रवण कुमार मेहारिया ने शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत सह नृत्य के साथ किया गया. भैया बहनों ने गीता का पाठ किया. मुख्य अतिथि विधायक डॉ लुईस मरांडी ने स्वामी विवेकानंद की शिक्षा के प्रति अवधारणा को विस्तारपूर्वक रखा एवं स्वामी विवेकानंद के विचारों एवं जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही एवं कई प्रेरणादायी बातें बतायी. विधायक देवेंद्र कुंवर ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके बताए आदर्शों पर चलने की बात कही. मौके पर छात्रों ने पिरामिड बनाया, गणेश वंदना, वंदे मातरम भक्ति गीत, देश भक्ति गीत के अलावा एक से बढ़कर कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह कार्यवाही नरेंद्र, बासुकिनाथ नगर कार्यवाह संजय, जिला सद्भावना प्रमुख मणिकांत, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, कुशमाहा मुखिया दामोदर गृही, ओबिधन हेंब्रम, पूर्व आचार्य धनंजय महतो व पूर्ववर्ती छात्र मौजूद थे. मंच संचालन आचार्य दयानंद व कार्यक्रम में गतिविधि को बनाये रखने में आचार्य राजकुमार मरीक, पूनम साह ज्योति दीदी व प्रधानाचार्य मुकेश कुमार हिम्मत सिंहका मौजूद थे. शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर 600 अभिभावक व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
