शिक्षकों ने वेतनमान निर्धारण के मुद्दे पर की चर्चा

फिटमेंट से प्रभावित शिक्षकों ने सोमवार को आउटडोर स्टेडियम में बैठक की.

By NITIN KUMAR | December 8, 2025 8:41 PM

प्रतिनिधि, दुमका नगर फिटमेंट से प्रभावित शिक्षकों ने सोमवार को आउटडोर स्टेडियम में बैठक की. इसमें छठे वेतन आयोग निर्देश पर फिटमेंट टेबल S-12 के अनुरूप देय वेतनमान निर्धारण के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि लंबे समय से इस विषय पर समाधान की प्रतीक्षा है. यह शिक्षकों के भविष्य और सम्मान से जुड़ा अत्यंत संवेदनशील मामला है. शिक्षकों ने मांग रखी कि संबंधित संकल्पों एवं उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी पात्र शिक्षकों का वेतन निर्धारण जल्द व पारदर्शिता के साथ किया जाये, ताकि उन्हें उनका विधिसम्मत अधिकार प्राप्त हो सके. इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि इस विषय को जिला एवं राज्यस्तरीय मंचों पर संगठित रूप से उठाया जायेगा. आवश्यक ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपा जायेगा. शिक्षकों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जरूरत पड़ी तो शिक्षक न्याय के लिए पुनः उच्च न्यायालय की शरण में भी जायेंगे. बैठक में राजीव सिंह, अभय कुमार मिश्रा, नवल किशोर साह, मनोज यादव, रणवीर मल्लाह, सुनेंदु सरकार, शकील अहमद, संजीव साह, दीपक कुमार दुबे, बिनोद साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है