सुखजोड़ा-दक्षिणजोल सड़क बदहाल: वाहन क्या, पैदल चलना भी दूभर

सुखजोड़ा-दक्षिणजोल सड़क बदहाल: वाहन क्या, पैदल चलना भी दूभर

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 6:14 PM

रानीश्वर. सुखजोड़ा व दक्षिणजोल पंचायत को जोड़ने वाली लंबी सड़क इसक कदर जर्जर हो चुकी है कि, इस रास्ते से वाहन से गुजरना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है. सुखजोड़ा पंचायत के कीर्तनचक से दक्षिणजोल पंचायत के बेलवुनी गांव की सीमा पर दोनों पंचायत की ओर से करीब एक दशक पहले पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था. वर्तमान में सड़क की ढलाई जहां-तहां ढलाई फट गयी है और पत्थर भी उखड़ने शुरू हो गये हैं. ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से चोपाबाथान से बेलवुनी तक सड़क पक्कीकरण कार्य किया जा रहा है, लेकिन जर्जर पीसीसी सड़क से पहले ही पक्कीकरण का काम समाप्त हो चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर सड़क और आधा किलोमीटर तक दुरुस्त कर दी जाती तो लोगों की बड़ी परेशानी दूर हो जाती. सुखजोड़ा पंचायत के मुखिया अनिल मरांडी ने बताया कि किसी भी मद से जर्जर सड़क की मरम्मती हो जाने से सभी को सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है