हरि इलेवन को हरा कर रोलेक्स इलेवन बनी विजेता

राजीव-ज्ञानदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू का रोमांचकारी समापन

काठीकुंड. काठीकुंड आम बागान मैदान में पिछले एक सप्ताह से चल रहे राजीव–ज्ञानदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन–2 का भव्य समापन रविवार को हुआ. फाइनल मुकाबला रोलेक्स इलेवन और हरि इलेवन के बीच खेला गया, जिसे अत्यधिक रोमांचक बनाने के लिए 4–4 ओवर का रखा गया था. रोलेक्स इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार ओवर में 49 रन बनाये. टीम की ओर से किशन दुबे ने 24 रन और सालू ने 16 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरि इलेवन की टीम मात्र 28 रन ही बना सकी और इस तरह रोलेक्स इलेवन ने 22 रन से खिताबी जीत दर्ज की. फाइनल से पूर्व दोनों सेमीफाइनल मुकाबले भी बेहद रोमांचक रहे. पहले सेमीफाइनल में हरि इलेवन ने BDS को हराया. BDS ने 10 ओवर में 106 रन बनाये थे, जिसमें देवा पांडा के 38 और फर्दिन के 18 रन शामिल थे. जवाब में हरि टीम ने 9.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. मास्टर ने 33 और इमरान ने 22 रन की उपयोगी पारी खेली. दूसरे सेमीफाइनल में रोलेक्स इलेवन ने ऋषिका इलेवन को 11 रन से हराया. रोलेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन का लक्ष्य रखा था. सालू ने 40 रन जबकि मंटू ने 9 गेंद में 22 रन बनाये. जवाब में ऋषिका टीम 107 रन ही बना सकी. आशीष ने 53 और अंकित ने 26 रन बनाये. समापन समारोह में विजेता रोलेक्स इलेवन को जेएमएम के वरिष्ठ नेता प्रवीर सोरेन ने 35 हजार रुपये और चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की. रनर टीम हरि इलेवन को दिवंगत खिलाड़ियों के परिजनों ने 25 हजार रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. टूर्नामेंट में 96 रन व 9 विकेट लेनेवाले सोनल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. किशन दुबे को 162 रन बनाने पर ऑरेंज कैप और सोनल को 9 विकेट के लिए पर्पल कैप दिया गया. फाइनल के मैन ऑफ द मैच किशन दुबे रहे. आयोजन समिति ने सभी टीमों और खेलप्रेमियों को धन्यवाद देते हुए अगले वर्ष प्रतियोगिता को बड़े स्तर पर आयोजित करने की घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAKESH KUMAR

RAKESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >