रसिका इलेवन ने 28 रन से यंग ब्रदर्स हासापाथर को हराया
प्रखंड के सीएसके क्लब चितरागाड़िया द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड के सीएसके क्लब चितरागाड़िया द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रसिका-11 ने यंग ब्रदर्स हासापाथर टीम को 28 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच में टॉस जीत कर यंग ब्रदर्स ने क्षेत्र रक्षण को चुना. रसिका-11 टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 130 रन का स्कोर हासिल किया. जीत के लिए विरोधी टीम को 131रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग ब्रदर्स हासापाथर टीम ने निर्धारित ओवर में आठ विकेट गंवाकर 102 रन बना सकी. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मुमताज अंसारी ने विजेता टीम को 75 हजार की चेक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उपविजेता टीम को मुखिया सोमलाल हेंब्रम ने 50 का चेक व ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया. विजेता टीम के जावेद को मैन ऑफ दी मैच, जोंटी सरकार को मैन ऑफ दी सीरीज तथा मिस्टर लांबा को बेस्ट बॉलर के तौर पर पुरस्कृत किया गया. मौके पर क्लब अध्यक्ष नफीज अंसारी, सचिव जहांगीर अंसारी, मुन्ना अंसारी, अब्दुल सत्तार अंसारी, राजेश भगत, रोशन हेंब्रम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
