विद्यालयों में मना रक्षाबंधन का त्योहार
छात्राओं ने आरती की थाली सजाकर स्वयं राखियां बनायी और देश सेवा में लगे कर्मचारियों व जवानों को राखी बांधकर परंपरा निभायी.
दुमका नगर. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, दुमका में रक्षाबंधन का पर्व छात्राओं द्वारा बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया. छात्राओं ने आरती की थाली सजाकर स्वयं राखियां बनायी और देश सेवा में लगे कर्मचारियों व जवानों को राखी बांधकर परंपरा निभायी. कार्यक्रम में नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, डाक अधीक्षक राजीव कुमार, एनसीसी से हवलदार अजहर शेख सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे. दीप प्रज्वलन व स्वागत गीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. विद्यालय प्रबंधन की देखरेख में थाली डेकोरेशन व राखी निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया. सोशल क्लब की छात्रा समृद्धि ने मंच संचालन किया. अंत में छात्राओं ने नेत्रहीन आवासीय विद्यालय व अनाथ आश्रम में भी रक्षाबंधन मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
