अहंकार से वशीभूत लोग करते हैं पाप : बीके जयमाला
ओम शांति भवन नगर पालिका चौक दुमका में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने 89वीं शिव जयंती मनायी.
संवाददाता, दुमका ओम शांति भवन नगर पालिका चौक दुमका में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने 89वीं शिव जयंती मनायी. सेवा केंद्र संचालिका बीके जयमाला दीदी ने कहा कि शिव जयंती परमपिता परमात्मा शिव के अवतरण की याद में मनाई जाती है. कलयुग के अंत में, जब मनुष्य काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार के वशीभूत होकर पाप कर्म करने लगते हैं, तब इस घोर अज्ञान रूपी अंधकार में ब्रह्मा तन में परमात्मा शिव अवतरित होकर नई सृष्टि की रचना करते हैं. यह कार्य पिछले 89 वर्षों से चल रहा है. इस धर्म ग्लानि के समय हमें अपने जाति-धर्म, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, संप्रदाय-पंथ के मतभेदों को मिटाकर परमात्मा के कार्य में सहयोग देना चाहिए और अपना जन्म-जन्मांतर का भाग्य बनाना चाहिए. इस अवसर पर केक काटा गया. झंडाेत्तोलन के साथ दुमका शहर के नगरपालिका चौक, डंगालपाड़ा से रसिकपुर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें नेत्रहीन विद्यालय श्रीअमरा के प्राचार्य शिवानंद महतो दिव्यांग बच्चों के साथ शामिल हुए. मौके पर समाजसेवी राजेश अग्रवाल और रेड क्रॉस सोसायटी के मनोज कुमार घोष, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के डॉ पीयूष उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके रेखा, बीके मौसमी, बीके काजल, बीके पूजा, बीके बंटी अग्रवाल, बीके राजू अग्रवाल, बीके अर्जुन हरनानी, बीके राजकुमार के साथ कई श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
