सवा लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक, चढ़ाये ध्वजा, किया गठबंधन
बासुकिनाथ धाम: महाशिवरात्रि पर फौजदारीनाथ के दरबार में उमड़े भक्त
बासुकिनाथ धाम: महाशिवरात्रि पर फौजदारी दरबार में उमड़े भक्त प्रतिनिधि, बासुकिनाथ महाशिवरात्रि पर बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में बुधवार को श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मंदिर प्रबंधन के अनुसार तकरीबन सवा लाख शिवभक्तों ने फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना की. मंदिर पुजारी ने षोडशोपचार विधि से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. दूध, दही, घी, मधु, भांग, ईख का रस, गुड़ आदि से भोलेनाथ का अभिषेक किया गया. तीन बजे भोर से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. गर्भगृह का पट खुलते ही शिवभक्तों की भीड़ बाबा पर जल चढ़ाने को आतुर हो गई. गर्भगृह में पुलिस व्यवस्था के तहत श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. भक्तों की कतार संस्कार मंडप होते हुए क्यू कॉम्प्लेक्स तक जा पहुंची. भक्तों की कतार संस्कार मंडप से मंदिर में प्रवेश कर रही थी. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. शिवभक्तों ने बासुकिनाथ की पवित्र शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना की. भक्तों ने शिवगंगा से मंदिर गेट तक दंडवत प्रणाम किया. मिथिलांचल से पहुंचे शिवभक्तों की काफी भीड़ यहां लगी हुई थी. मिथिलांचल के लोग माता पार्वती को बहन व भगवान भोलेनाथ को बहनोई मानते हैं. मंदिर प्रांगण में भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अष्टजाम भी कर रहे हैं. फौजदारीनाथ पर भक्तों ने चढ़ाया ध्वजा और गठबंधन बासुकिनाथ में शिव विवाह के पावन अवसर पर भक्तों ने मंदिर प्रांगण में भगवान शिव व माता पार्वती का गठबंधन एवं ध्वजा चढ़ाई. इसके लिए मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिर के विदकरी शौखी कुंवर के पुत्र फुलेश्वर कुंवर व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा गठबंधन और ध्वजा चढ़ायी गयी. मौके पर उपायुक्त ए दोड्डे, एसी राजीव झा, एसडीओ कौशल कुमार, एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल व्यवस्था पर दिन भर नजर बनाये रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
