किराना दुकान से डेढ़ किलो गांजा जब्त, पिता-पुत्र गिरफ्तार

एसपीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने केवटपाड़ा में की छापेमारी

By ANAND JASWAL | March 20, 2025 8:03 PM

संवाददाता, दुमका जिले के मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शहर से सटे मोरटंगा केवटपाड़ा में दुकान में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करते पिता-पुत्र को धर दबोचा है. दरअसल, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार को सूचना मिली थी कि मोरटंगा-केवटपाड़ा में गांजा की बिक्री हो रही है, उनके निर्देश पर सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. अनिल चौरसिया के किराना दुकान से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया. अवैध गांजा के कारोबार में संलिप्त अनिल चौरसिया के बेटे अभिषेक कुमार को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. कांड संख्या-49/2025 दर्ज किया गया. छापेमारी टीम पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार, एसआइ नंदन कुमार सिंह, रविशंकर, एएसआइ बबन प्रसाद सिंह व परवेज आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है