एनएसएस ने बाल विवाह रोकने का दिया संदेश

एमजी कॉलेज रानीश्वर में समारोहपूर्वक मना सोहराय पर्व, मांदर की थाप पर झूमे छात्र-छात्राएं. पूरे परिसर में उत्सव का माहौल बना रहा.

By BINAY KUMAR | January 10, 2026 11:37 PM

रानीश्वर. मयूराक्षी ग्रामीण कॉलेज रानीश्वर में शनिवार को पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ सोहराय पर्व समारोहपूर्वक मनाया गया. रीति-रिवाज के अनुसार कॉलेज प्रांगण में विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. प्रभारी प्राचार्य प्रो नव कुमार पाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. समारोह के दौरान महिला कर्मचारी आशा मरांडी, शिक्षक एंथनी हांसदा सहित छात्र-छात्राएं मांदर की थाप पर झूमते नजर आए. पूरे परिसर में उत्सव का माहौल बना रहा. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से बाल विवाह निषेध अधिनियम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. छात्र-छात्राओं को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई और अपने-अपने गांवों में भी लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया गया. प्रभारी प्राचार्य प्रो नव कुमार पाल ने कहा कि बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को रोकने के लिए शिक्षित और जागरूक होना आवश्यक है. साथ ही समाज में निरंतर जागरूकता फैलाना भी हम सभी की जिम्मेदारी है. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारियों ने भी बाल विवाह निषेध अधिनियम पर अपने विचार रखे और छात्रों से सामाजिक बदलाव के लिए आगे आने का आग्रह किया. मौके पर डॉ प्रशांत पातर, डॉ रूपम कुमारी, प्रो आशीष कुमार मंडल, प्रो काजल मंडल, डॉ गजेंद्र कुमार सिंह, डॉ अवर्णा राय, प्रो हुमायूं कबीर, डॉ रीना कुमारी, डॉ ममता झा सहित कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है