संस्कृति व परंपरा को संजोकर रखने की जरूरत : विधायक
भारत सेवाश्रम संघ पाथरा में धूमधाम से मना पर्व
रानीश्वर. भारत सेवाश्रम संघ पाथरा स्थित स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर प्रांगण में सोमवार को आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व सोहराय धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि विधायक आलोक कुमार सोरेन थे. विद्यालय के बच्चों को आदिवासी परंपरा, संस्कृति व रीति-रिवाजों से परिचित कराने के उद्देश्य से भव्य आयोजन किया गया. शुभारंभ स्वामी नित्यव्रतानंदजी महाराज ने विधायक आलोक कुमार सोरेन को पारंपरिक पगड़ी पहनाकर किया. विधायक ने कहा कि बच्चे पूरी लगन से शिक्षा ग्रहण करें. अपनी भाषा, संस्कृति, इतिहास व परंपरा को संजोकर रखें. उन्होंने समाज में फैली बुराइयों को दूर कर उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया, ताकि समाज, राज्य और देश का मान बढ़ सके. इस अवसर पर दिशोम फाउंडेशन, जमशेदपुर के दशमत मुर्मू ने सोहराय के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं कृतिवास सोरेन, टीकाराम मांझी एवं डॉ डी सोरेन ने भी अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए स्वामी नित्यव्रतानंद महाराज ने बच्चों को सोहराय पर्व मनाने के उद्देश्य और उसके सामाजिक महत्व की जानकारी दी. इससे पूर्व गोड टांडी की पारंपरिक विधि से पूजा-अर्चना की गयी, जिसमें नायकी होपा हांसदा, गोबिंद हांसदा, कुदु मुर्मू, शेखर सोरेन, डॉ अनिल कुमार टुडू, कालीदास मुर्मू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बाबूजान हेंब्रम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनोद राणा, शिक्षक जयदेव दे, रंजीत राउत, बोध वोदरा, प्रशांत कुमार मुर्मू सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.संचालन प्रधानाध्यापक अभिनंदन मुर्मू ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
