प्राकृतिक खेती से परिवार और धरती रहेगी सुरक्षित : उप महाप्रबंधक
प्रखंड के दुलाटांड़ व पारसदह गांव में शुक्रवार को नाबार्ड रांची के उप महाप्रबंधक गौरव कुमार तथा जिला विकास प्रबंधक दुमका शुभेंदु बेहरा ने नाबार्ड संचालित जीवा परियोजना का निरीक्षण किया.
सरैयाहाट. प्रखंड के दुलाटांड़ व पारसदह गांव में शुक्रवार को नाबार्ड रांची के उप महाप्रबंधक गौरव कुमार तथा जिला विकास प्रबंधक दुमका शुभेंदु बेहरा ने नाबार्ड संचालित जीवा परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान प्राकृतिक खेती पोषण वाटिका, जीवामृत, हांडी औषधि, देशी मुर्गी फॉर्म एवं इंटरक्रॉपिंग कार्यों का बारीकी से जायजा लिया गया. अधिकारियों ने किसानों को रासायनिक खेती छोड़कर गोबर-गौमूत्र आधारित जैविक व प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे कम लागत में बेहतर उपज, स्वास्थ्य लाभ और आय में वृद्धि हो सके. इस दौरान किसानों ने प्राकृतिक खेती में उपयोग हो रही विधियों और संसाधनों की जानकारी दी. उप महाप्रबंधक ने जलवायु लचीलापन, वित्तीय समावेशन, विभागीय समन्वय तथा जिला स्तरीय कृषि मेले में किसानों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया. किसानों को केसीसी चेक का वितरण कर प्रोत्साहित किया गया. मौके पर डीडीएम दुमका शुभेंदु बेहरा, जेआरजी बैंक दिग्घी के शाखा प्रबंधक चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
