जामा में जिला किसान मेला में विधायक ने बांटे कृषि उपकरण
कृषि प्रदर्शनी में फसलों में लगने वाले कीट-व्याधियों की पहचान, नियंत्रण के उपाय तथा कीटनाशकों के सुरक्षित व वैज्ञानिक उपयोग की जानकारी दी गयी.
जामा. प्रखंड अंतर्गत चिगलपहाड़ी गांव के फुटबॉल मैदान में गुरुवार को जिला कृषि, पशुपालन, सहकारिता, पौधा संरक्षण एवं मत्स्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेले में बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसानों ने भाग लेकर आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त की. मेले के दौरान कृषि प्रदर्शनी, कृषि-आधारित प्रतियोगिताएं, कृषक-वैज्ञानिक सामूहिक परिचर्चा तथा विशेषज्ञों द्वारा किसानों की समस्याओं के समाधान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए. मेले में लगाए गए आकर्षक स्टॉल किसानों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. स्टॉलों के माध्यम से फसलों में लगने वाले कीट-व्याधियों की पहचान, नियंत्रण के उपाय तथा कीटनाशकों के सुरक्षित व वैज्ञानिक उपयोग की जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि जामा विधायक डॉ लोईस मरांडी ने सभी विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और महिला कृषकों के बीच कीटनाशकों का वितरण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को समय पर कीटनाशक उपलब्ध कराए जाएं तथा उनके सुरक्षित उपयोग की विधि भी समझायी जाए. विधायक ने फसल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत चल रहे प्रशिक्षण व पौधा संरक्षण विभाग की मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि इससे किसानों की आय बढ़ेगी और फसल क्षति कम होगी. मेले में किसानों द्वारा लगाए गए उत्कृष्ट उत्पादों सब्जी, फल एवं विभिन्न अनाज के पौधों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिसमें चयनित किसानों को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया. किसानों ने विशेषज्ञों से फसलों में लगने वाले कीटों को लेकर परामर्श भी लिया. इस अवसर पर जेएसएलपीएस के अंतर्गत सखी मंडलों को दो ट्रैक्टर प्रदान किए गए. इनमें सिकटिया पंचायत के कुरुमटांड़ स्थित मां तारा आजीविका सखी मंडल तथा टेंगधोवा पंचायत के सगुन ठिली आजीविका सखी मंडल शामिल हैं. वहीं उत्कृष्ट कार्य के लिए जामा के किसान भुमेश मरांडी, सुहागिनी हांसदा, शंभु मंडल, सरैयाहाट के पूजा सोरेन तथा दुमका के निपुंज बिहारी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी निशा कल्लू, भूमि संरक्षण पदाधिकारी शिवकुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी कर्मवीर मेहता, जिला उद्यान पदाधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विवेक किशोर, थाना प्रभारी अजीत कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विभीषण मुर्मू, सचिव गौतम कुमार दरबे, मुखिया बिमला किस्कू सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
