कैसे होगा पर्यटन स्थल का विकास, उठने लगे सवाल

राहगीरों के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By ANAND JASWAL | January 12, 2026 7:05 PM

मसानजोर में एक साल से बंद हैं स्ट्रीट लाइटें, शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है इलाका प्रतिनिधि, रानीश्वर पर्यटन स्थल मसानजोर में सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइटें पिछले एक साल से खराब पड़ी हैं. इस कारण शाम ढलते ही मसानजोर बस पड़ाव से मयुराक्षी रिसोर्ट तक का इलाका अंधेरे में डूब जाता है. राहगीरों के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों की मांग पर मार्ग में बिजली से संचालित स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी थीं. शुरुआत में कुछ महीनों तक लाइटें ठीक-ठाक जलती रहीं, लेकिन बाद में खराब हो गयी. शिकायत के बाद एक-दो बार मरम्मत तो करायी गयी, परंतु फिर से खराब हो जाने के बाद अब तक सुधि नहीं ली गयी. कई स्थानों पर तो वाहन के धक्के से स्ट्रीट लाइट के पोल सड़क किनारे गिरे पड़े हैं, जिन्हें भी अब तक नहीं उठाया गया है. स्ट्रीट लाइट बंद रहने के कारण हिल टॉप क्षेत्र में शाम को अंधेरा छा जाता है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. राहगीरों को कठिनाई होती है. इन दिनों मसानजोर में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से समस्या और गंभीर हो गयी है. पर्यटकों का कहना है कि अंधेरे के कारण घूमने-फिरने में डर लगता है. पर्यटन स्थल की छवि भी प्रभावित हो रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करायी जाये. पोल को पुनः लगाया जाये, ताकि मसानजोर आनेवाले पर्यटकों और आम लोगों को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है