Lead News : गला दबाकर विवाहिता की हत्या का आरोप

सरैयाहाट थाना क्षेत्र के रौंधिया गांव में 19 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. विवाहिता के पिता वशिष्ठ ठाकुर ग्राम बोकनमा थाना कटोरिया बांका जिला ने थाना में अपने दामाद विकास ठाकुर, सीमा देवी व गोड्डा जिले के लक्ष्मी गांव के धीरज ठाकुर पर बराबर झगड़ा झंझट करने का आरोप लगाया है.

By RAKESH KUMAR | March 11, 2025 6:58 PM

वारदात. सरैयाहाट थाना क्षेत्र में रौंधिया गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि, सरैयाहाट

सरैयाहाट थाना क्षेत्र के रौंधिया गांव में 19 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. विवाहिता के पिता वशिष्ठ ठाकुर ग्राम बोकनमा थाना कटोरिया बांका जिला ने थाना में अपने दामाद विकास ठाकुर, सीमा देवी व गोड्डा जिले के लक्ष्मी गांव के धीरज ठाकुर पर बराबर झगड़ा झंझट करने का आरोप लगाया है. बताया 11 मार्च करीब पांच बजे सुबह उनके दामाद द्वारा खबर किया गया कि उसकी बेटी की तबीयत काफी बिगड़ गयी है, जब वह अपनी बेटी के घर पहुंची तो देखा कि उनकी बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी. पूछताछ में दामाद ने कहा कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है. वहीं उसके पिता ने बताया कि उसके शव को देखने से प्रतीत होता है कि सभी आरोपियों ने मिलकर उनकी बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी है. आरोप लगाया है कि दामाद द्वारा बराबर दहेज के रूप में बाइक की मांग की जाती थी. मनीषा की शादी मात्र नौ माह पूर्व हिंदू रीति-रिवाज से की गयी थी.

कोट

यह हत्या है या आत्महत्या. इसका खुलासा शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही नामजद आरोपित के ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ताराचंद्र, थाना प्रभारी, सरैयाहाट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है