सीएम हेमंत आज दुमका में करेंगे धोती-साड़ी योजना का शुभारंभ, जानें क्या होगा इसका लाभ

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दुमका में सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना का राज्य में शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत पूरे राज्य में गरीबों को महज 10-10 रुपये में धोती-साड़ी का वितरण किया जायेगा.

By Prabhat Khabar | September 22, 2021 9:50 AM

दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपराजधानी दुमका की धरती से बुधवार को सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना का राज्य में शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत पूरे राज्य में गरीबों को महज 10-10 रुपये में धोती-साड़ी का वितरण किया जायेगा. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की इस योजना के शुभारंभ होते ही पूरे राज्य में वितरण का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. दुमका सहित विभिन्न जिले में धोती-साड़ी व लुंगी आवंटित हो चुका है. बुधवार को पुलिस लाइन मैदान में भव्य कार्यक्रम के साथ इसकी शुरुआत होगी. समारोह में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव भी मौजूद रहेंगे.

समारोह में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्ति वितरण, योजनाओं का शिलान्यास एवं उद‍्घाटन भी होगा. डीसी चौक से कार्यक्रम स्थल तक जगह-जगह पर सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के हार्डिंग लगवाये गये हैं. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

इन योजनाओं का करेंगे उद‍्घाटन

जरमुंडी में डिग्री कॉलेज का भवन : 15.76 करोड़

दुमका में मॉडल कॉलेज का भवन : 9.91 करोड़

सिमरा व घटिया के बीच हरिपुर नदी पर पुल : 4.18 करोड़

रानीश्वर में प्रखंड सह अंचल कार्यालय : 3.66 करोड़

मेडिकल कॉलेज में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट : 0.84 करोड़

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version