हैदराबाद में कार्य करने के दौरान जरमुंडी के मजदूर की मौत

शव पहुंचने पर गांव में पसरा सन्नाटा

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 9:17 PM

शव पहुंचने पर गांव में पसरा सन्नाटा प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र की पहरीडीह पंचायत अंतर्गत बंदरफासा गांव से दो माह पहले मजदूरी करने हैदराबाद गया 28 वर्षीय मजदूर का शव एंबुलेंस से सोमवार को गांव पहुंचा. वह पैंतर राय का पुत्र था. जनवरी में गांव के अन्य मजदूरों के साथ हैदराबाद मजदूरी करने गया था. जगदीश राय के साथ कार्तिक मिर्धा व जगदीश मिर्धा और पहरीडीह पंचायत के अन्य ग्रामीण मजदूर मजदूरी करने साथ गये थे. सभी बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी कर रहे थे. इसी बीच 21 फरवरी को मजदूरी करने के दौरान वह निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से गिर गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हादसे की सूचना बंदरफासा गांव में मजदूर जगदीश राय के परिजनों को फोन पर दी. इसके बाद पिता पैंतर राय हैदराबाद पहुंचे. एंबुलेंस से शव को लेकर गांव पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह इकलौता कमाऊ सदस्य था. मौके पर उपमुखिया मुकेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि हरेंदर पुजहर, राधानंद राय, कामेश्वर राय, रघुनंद राय, वार्ड सदस्य सोनामुनी किस्कू मौजूद थे. राज्य सरकार व प्रशासन से आश्रित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है