भाजपाइयों ने पूर्व विधायक दुर्गा सोरेन की 14 वीं पुण्यतिथि मनायी

सीता सोरेन ने कहा कि स्व दुर्गा सोरेन झारखंड आंदोलनकारी के साथ गरीबों के मसीहा भी थे

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 3:35 PM

जामा. जामा मुख्यालय स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में मंगलवार को पूर्व विधायक दिवंगत दुर्गा सोरेन की 14 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी. उक्त कार्यक्रम में दुमका लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन, भाजपा प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा मौजूद थे. उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दुर्गा सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि दी. मौके पर सीता सोरेन ने कहा कि स्व दुर्गा सोरेन झारखंड आंदोलनकारी के साथ गरीबों के मसीहा भी थे. अलग झारखंड आंदोलन में उनका अहम योगदान था. उन्होंने कहा कि उनकी कमी जीवन में हर जगह खलती हैं. आज भले ही वह हमारे साथ नहीं है लेकिन उन्हें याद कर हमें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. कहा कि उनकी इस पुण्यतिथि पर हम वादा करते हैं कि इस झारखंड राज्य को एक सुन्दर, विकसित, सुरक्षित राज्य बनाने का जो सपना देखा गया था उसे हम बिना रुके, बिना थके उनके सपनों को पूरा करेगें, चाहे कितनी भी बड़ी चुनौती आ जाए, हम उससे लड़ेंगे. मौके पर इंद्रकांत यादव, रूपेश मंडल, राजू पुजहर, उनकी पुत्री जयश्री सोरेन, विजयश्री सोरेन, राजश्री सोरेन, राजू प्रसाद दर्वे,सुमित्रा देवी, रामयश मांझी, शक्ति दर्वे, धन्नजय यादव, प्रदीप दर्वे, विनय यादव, देवेन्द्र मरीक, गौतम रजक, दिलीप यादव, नरेश मरीक, तारा देवी, भोली लायक, गोपीनाथ दत्ता, हेमंत यादव, विकास कुमार, नरेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version