हिजला मेला: युवा कवियों ने अपनी रचनाओं से बनाया मुरीद
हिजला मेला: युवा कवियों ने अपनी रचनाओं से बनाया मुरीद
संवाददाता, दुमका राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को फूलो झानो भीतरी कला मंच पर कवि सम्मेलन आयोजित किया गया. महोत्सव में कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. संताली, खोरठा, अंगिका, हिंदी, उर्दू सहित अन्य भाषा में कवियों ने समा बांधा. कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि कमलाकांत सिन्हा, मो हनीफ, अमरेन्द्र सिन्हा, डा रामचन्द्र राय, डीपीआरओ रोहित कंडुलना, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष हेंब्रम, चुण्डा सोरेन ‘सिपाही, नारायण मिश्र, धर्मजय हेंब्रम, मनोज घोष, सौरव सिन्हा एवं विद्यापति झा ने कविता पाठ किया. इसी क्रम में युवा कवियों ने भी कविता पाठ कर सभी को अपना मुरीद बनाया. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संयोजक के रूप में होड़ सोम्बाद के संपादक चुण्डा सोरेन ‘सिपाही रहे. सभी कवि को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
