स्वास्थ्य ही अनमोल पूंजी, जागरूक बनें लोग : सांसद
काठीकुंड सीएचसी में लगा शिविर, 607 ग्रामीणों ने करायी जांच
काठीकुंड. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठीकुंड परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. शुभारंभ दुमका सांसद नलिन सोरेन व जिला परिषद अध्यक्षा जोएस बेसरा ने संयुक्त रूप से किया. सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. प्रत्येक व्यक्ति को यह जानना आवश्यक है कि वह किस रोग से ग्रस्त है, ताकि समय रहते सही ढंग से उपचार करा सके. उन्होंने बताया कि पीबीटीजी स्कीम के तहत आदिम जनजातियों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष योजना संचालित की जा रही है. उपस्थित लोगों से स्वास्थ्य जांच कराने और अपने गांवों में जाकर अन्य लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की अपील की. जिला परिषद अध्यक्षा जोएस बेसरा ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है. स्वस्थ व्यक्ति का जीवन सकारात्मक होता है. जानकारी और जागरुकता के अभाव में लोग सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. सांसद प्रतिनिधि जॉन सोरेन ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से प्रखंड में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार दास ने बताया कि स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी देना, स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराना और जागरुकता बढ़ाना है. मेले में 607 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया. इनमें 275 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच और 332 मरीजों की सामान्य जांच की गयी. 20 लोगों का आभा कार्ड और 50 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. जांच के दौरान छह कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें सीएचसी स्थित एमटीसी में भर्ती किया गया. वृद्ध दिव्यांग महिला को ट्राइसाइकिल प्रदान की गयी. फाइलेरिया मरीजों के बीच किट का वितरण किया गया. मौके पर सीडीपीओ गीता अल्बिना बेसरा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. 18 स्टॉल में 60 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी रहे सक्रिय स्वास्थ्य मेले में 17 स्टॉल लगाये गये, जिनमें आयुष्मान भारत/डिजिटल हेल्थ कार्ड, एनसीडी क्लिनिक, कैंसर नियंत्रण जागरुकता, मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया, किशोर-किशोरी कार्यक्रम, नशापान व तंबाकू के दुष्प्रभाव, दंत चिकित्सा, आंख-कान-नाक-गला रोग, परिवार नियोजन, मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, टीबी-कुष्ठ, आयुष क्लीनिक, योग तथा दवा वितरण शामिल रहे. मेले में छह चिकित्सा पदाधिकारी, 42 एएनएम, सात सीएचओ, 11 एनपीडब्ल्यू समेत सहिया व सहिया साथी प्रतिनियुक्त थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
