गोवर्धन योजना से 20 परिवारों को मिलेगा गोबर गैस

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से प्रखंड की गोबिंदपुर पंचायत अंतर्गत गोबिंदपुर में गोबर गैस प्लांट की स्थापना की गयी.

By RAKESH KUMAR | January 9, 2026 11:57 PM

रानीश्वर. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से प्रखंड की गोबिंदपुर पंचायत अंतर्गत गोबिंदपुर में गोबर गैस प्लांट की स्थापना की गयी. प्लांट स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत गोवर्धन योजना अंतर्गत 25 लाख रुपये की लागत से लगाया गया है, जिसकी देखरेख महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा की जा रही है. गांव के मध्य 14 फीट व्यास एवं 10 फीट गहरे गड्ढे में कुएं का निर्माण कर उसे लोहे के ड्रम से ढका गया है. गैस निकासी के लिए पाइपलाइन की व्यवस्था की गयी है, जिससे लाभुकों के घरों तक गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. प्लांट संचालन के लिए सभी लाभुकों को प्रतिदिन दो टोकरी गोबर देना अनिवार्य किया गया है. इसके रखरखाव हेतु एक समिति गठित की गयी है. एक व्यक्ति को नियमित रूप से गोबर घोलने का कार्य सौंपा गया है. गोबर घोलने के लिए बोरिंग व चापानल के माध्यम से पानी की आपूर्ति की गयी है. महिला एसएचजी के संचालक दीपक मांझी ने बताया कि वर्तमान में 14 घरों में गैस कनेक्शन दिया जा चुका है. छह घरों में कनेक्शन देने के बाद गैस आपूर्ति शुरू होगी. प्लांट से प्रतिदिन लगभग 15 किलो गैस तैयार होगी, जिससे 20 परिवारों को रसोई गैस उपलब्ध होगी. महंगी एलपीजी गैस पर निर्भरता कम होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है