रानीश्वर व दलाही में बहुद्देश्यीय भवनों का किया शिलान्यास
जिप अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने 2.5-2.5 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ किया. शादी-विवाह से लेकर सामाजिक आयोजनों तक के लिए आधुनिक सुविधा मिलेगी.
रानीश्वर/मसलिया. जिला परिषद की ओर से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जनसुविधाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. गुरुवार को जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने रानीश्वर हटिया के समीप तथा मसलिया प्रखंड के दलाही स्थित जिला परिषद ग्राउंड में बहुद्देशीय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. रानीश्वर हटिया के समीप जिला परिषद की जमीन पर ढाई करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहुद्देशीय भवन की आधारशिला रखी गयी. जिप अध्यक्ष ने कहा कि भवन का उपयोग शादी-विवाह के अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा. निर्माण से पूर्व भूमि का सीमांकन कर चाहरदीवारी एवं शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है. यह स्थल ऐतिहासिक भी रहा है. पूर्व में यहां डाक बंगला था, जहां स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान डॉ राजेंद्र प्रसाद ठहरे थे और बाद में मसानजोर डैम की आधारशिला के समय भी बतौर राष्ट्रपति उन्होंने यहां विश्राम किया था. वहीं दलाही जिला परिषद ग्राउंड में 2 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बहुद्देशीय भवन का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि वर्षों से खाली पड़े इस मैदान पर स्थानीय जिप सदस्य बासंती मुर्मू की मांग पर मल्टीपर्पस भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जो वर्ष 2026 की बड़ी सौगात है. यह भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और उचित दर पर आम जनता को उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन भवनों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नया मंच मिलेगा और लोगों को निजी आयोजनों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. दोनों कार्यक्रमों में जिप उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल, जिप सदस्य बासंती मुर्मू, बिमान सिंह, लिखन मुर्मू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बाबुजान हेम्ब्रम, कार्यपालक अभियंता रोविन कुमार मंडल, सहायक अभियंता शिव मंडल मुर्मू, जेई प्रफुल्ल पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
