दो नामजदों सहित 150-200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
चीरुडीह प्रसंग: सरकारी काम में बाधा व वाहन क्षतिग्रस्त करने का आरोप
प्रतिनिधि, काठीकुंड शनिवार को प्रखंड के चिरूडीह गांव में सरकारी काम में बाधा व वाहन तोड़ फोड़ मामले में काठीकुंड पुलिस ने मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि सरकारी काम मे बाधा डालने, वाहन की तोड़ फोड़ करने के मामले मे क्षेत्र के ही सुगापहाड़ी गांव के अनुज हेंब्रम व झिकरा गांव के बीरेंद्र मड़ैया सहित 150 से 200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मैसेज कहां से हुआ वायरल पता करने में जुटा जिला प्रशासन बीतें कुछ दिनों से सोशल मीडिया में लगातार चोर गैंग को लेकर मेसेज वायरल हो रहे थे. फिर जब शुक्रवार देर रात को बोलेरो सवार 5 लोगों को चिरूडीह के ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया तो लोगों में चोर गैंग की बात और फैल गई थी, जबकि सभी लोग भागलपुर से तारापीठ पूजा करने जा रहे थे. अब जिला प्रशासन साइबर सेल के माध्यम से इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर इस अफवाह को किसके द्वारा या सोशल मीडिया के किस माध्यम से फैलाया गया है. चोर गैंग की अफवाह पुलिस के लिए बनी सिर दर्द चोर गैंग के अफवाह की खबर इस कदर फैल चुकी है कि अब पुलिस प्रशासन को बैठकों के माध्यम से लोगो को समझाना पड़ रहा है. रविवार को काठीकुंड थाना में शांति समिति की बैठक के माध्यम से ग्राम प्रधान, मुखिया व समाजसेवियों को बताया गया कि इन बातों में किसी प्रकार की सच्चाई नहीं है और लोग सामान्य जीवन में लौटें. लोगों को बताया गया कि पूर्व में भी कई प्रकार की अफ़वाहें बीते कई वर्षों में चली थी, लेकिन जमीनी तौर पर आज तक ऐसा कहीं कुछ नहीं हुआ है. चीरुडीह के ग्रामीण बने ढाल तो निकल पाए थे बंधक वाहन सवार लोगों के पकड़े जाने की खबर आग की तरह इस कदर तेजी से फैली थी कि शनिवार सुबह चिरूडीह गांव में हजारों की तादाद में कई प्रखंड के लोग पहुंच गये थे. आंगनबाड़ी भवन जहां लोगों को रखा गया था, वहां इतनी संख्या में भीड़ जमा थी कि बिना पर्याप्त पुलिस बल और भीड़ की सहमति के पांचों को सही सलामत ले जाना संभव नहीं था. पुलिस प्रशासन व प्रखंड प्रशासन लगातार भीड़ से बात करने का प्रयास कर रहा था, जब कुछ बात बनती नजर आती थी तो बाहर प्रखंड के कई गांव से आई भीड़ हल्ला मचाने लगते थे और मामला फिर से बिगड़ जाता था. कई घंटों को मशक्कत के बाद जब मामला नहीं सुलझ रहा था तो, बंधक बने लोगों की ढाल बन कर चिरूडीह ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीण लाठी डंडे के साथ सभी बाहर गांव के ग्रामीणों को खदेड़ा. अपने गांव से जुड़ा मसला बताते हुए ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से घेरा बनाते हुए सभी बंधक लोगों को पुलिस के वाहन में बैठाया. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन कसेगा शिकंजा एसपी ने व्हाट्सएप ग्रुप्स एडमिन्स को दी चेतावनी, अफ़वाह फैलाई तो होगी कड़ी कानूनी कारवाई. दुमका. बच्चा चोर आने की अफवाह को रोकने के लिए दुमका पुलिस की ओर से एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने आम जनता से यह अपील की है कि यह पूरी तरह से अफवाह है. उन्होंने इस तरह के अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. खास तौर पर पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. क्या कहते हैं एसपी ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप जिनके द्वारा इस तरह की अफवाह फैलायी जायेगी, उसके एडमिन पर विधि सम्मत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. लोग भड़काने वाले पोस्ट शेयर नहीं करें. साथ ही अप्रमाणिक जानकारी, तस्वीर , वीडियो सोशल मीडिया जैसे एक्स, फेसबुक , इंस्टाग्राम , यूट्यूब पर न डालें. न ही इससे संबंधित कोई रील बनाकर अपने सोशल साइट में डाले. पितांबर सिंह खेरवार, एसपी, दुमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
