बस स्टैंड के पास 50 वाहनों से वसूला गया जुर्माना

कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. सभी इ-रिक्शा तथा ऑटो चालकों को भी चेतावनी दी गयी.

By NITIN KUMAR | November 1, 2025 9:39 PM

प्रतिनिधि, दुमका नगर दुमका के बस स्टैंड के पास जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसमें बिना हेलमेट और बिना कागजात के लगभग पचास वाहनों पर जुर्माना लगाया गया. कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. सभी इ-रिक्शा तथा ऑटो चालकों को भी चेतावनी दी गयी. इसके अलावा कार चालकों और बस चालकों को भी सीट बेल्ट लगाकर चलने की चेतावनी दी गयी. वाहन चलाते समय मोबाइल में बात करते हुए वाहन चालकों पर भी जुर्माना लगाया गया. इसके बस चालकों से भी कहा कि बसों में यात्रियों को बस स्टैंड में ही बसों में चढ़ाये और रास्ताें पर न चढ़ाते हुए गंतव्य की ओर निकल जाये. सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले वाहन चालकों को भी फटकार लगायी गयी. उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा. जिससे लोगों को सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अभी केवल लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया जा रहा है, लेकिन आगे से उनपर जुर्माने के साथ सख्त कार्रवाई की जायेगी. जांच अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी के अलावा परिवहन कार्यालय के कर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है