फौजदारी-11 ने पटना टीम को 103 रन से हराया

रिंकू अभिषेक सीजन- दो टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला

By RAKESH KUMAR | January 5, 2026 10:57 PM

बासुकिनाथ. रिंकू अभिषेक सीजन – 2 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला बासुकिनाथ बस स्टैंड स्थित खेल मैदान में सोमवार को पटना टीम और फौजदारी -11 टीम के बीच खेला गया. फौजदारी-11 टीम ने पटना टीम को 103 रन से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. पटना टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी फौजदारी-11 टीम ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 200 रन का स्कोर खड़ा किया. फौजदारी टीम के बल्लेबाज उज्ज्वल कुमार ने 18 गेंद में जबकि सुभांशु वर्मा ने 27 गेंद में 41- 41 रन, अंकित ने 21 गेंद में 38 रन, किशन दुबे ने 17 गेंद में 25 रन की पारी खेली. पटना टीम के सौरभ दास ने चार ओवर में 21 रन देकर व चंदन कुमार ने चार ओवर में 55 रन देकर तीन विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना टीम मात्र 15 ओवर एक गेंद पर 97 रन पर ही सिमट गयी. फौजदारी 11 ने मुकाबला 103 रन से जीत लिया. पटना टीम के एकमात्र आकिब कुमार ने 28 गेंद में 28 रन एवं प्रियांशु ने 17 गेंद में 33 रन की जुझारू पारी खेली. फौजदारी 11 के उज्जवल कुमार ने तीन ओवर एक गेंद में मात्र 14 देकर तीन विकेट झटके. गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि मौजूद जितेंद्र झा, मनोज पंडा, कुंदन झा, सारंग बाबा, सुबोध पंडा के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है