दलहन की अधिक पैदावार को लेकर किसानों काे मिला प्रशिक्षण

एनएफएसएनएम पल्सेस योजना के तहत मचाडीह में कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान दलहन फसलों के उत्पादन की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गयी.

By BINAY KUMAR | January 10, 2026 11:23 PM

जामा. प्रखंड अंतर्गत सिमरा पंचायत के मचाडीह गांव में शनिवार को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के आत्मा दुमका द्वारा एनएफएसएनएम पल्सेस योजना के तहत किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम कृषि विभाग की देखरेख में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान दलहन फसलों के उत्पादन की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गयी. इसमें उन्नत बीज का चयन, बीज उपचार की विधि, कीट एवं रोग नियंत्रण, संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन तथा फसल कटाई के बाद की प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही किसानों को आईएनएम और आईपीएम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में जैविक खेती के महत्व पर विशेष चर्चा की गयी. किसानों को जैविक खेती की विधि एवं इसके लाभ बताए गए, ताकि कम लागत में बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सके. इस अवसर पर किसानों को यह भी सलाह दी गयी कि वे अपने धान की बिक्री लैम्प्स के माध्यम से करें. जिन किसानों का अब तक निबंधन नहीं हुआ है, उन्हें अंचल कार्यालय में शीघ्र निबंधन कराने का आग्रह किया गया. कार्यक्रम में मुखिया चंपावती देवी, ग्राम प्रधान भरीलाल दर्वे, जेएसएलपीएस की बीपीएम मिनाती सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक बंटी कुमारी, किसान मित्र इंद्रकांत यादव सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कृषक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है